गुजरात के कांग्रेस युवानेता हार्दिक पटेल ने भाजपा को युवा विरोधी करार देते हुए नाम लिए बिना मंगलवार को कहा कि भोपाल की उम्मीदवार पर मुझसे गंभीर मामला है उसके बाद भी मुझे चुनाव लड़ने से रोका गया.
हार्दिक पटेल ने कहा, ‘बीजेपी युवा विरोधी है और यही कारण है कि 25 साल के युवा को चुनाव लड़ने से रोका गया है, कांग्रेस ने एक युवा को मौका दिया, मगर भाजपा को न जाने कौन-सा डर था कि उसने मुझे चुनाव लड़ने से रोक दिया. आगे उन्होंने कहा- जहां तक मामले की बात है तो हार्दिक से गंभीर मामला तो भोपाल की उम्मीदवार पर है, मगर हार्दिक को रोका गया, क्योंकि हार्दिक कांग्रेस में है और वह बीजेपी में है. हम राष्ट्रभक्त हैं और वह देषद्रोही, इसलिए वह चुनाव लड़ सकती हैं.’
हार्दिक पटेल का दावा है कि, गुजरात में इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले कांग्रेस की स्थिति बेहतर होगी, उन्होंने कहा, ‘वहां की जनता ने बीजेपी को हराने का फैसला कर लिया है और साल 2017 के चुनाव में कुछ कमी रह गई थी, मगर इस बार जनता ने फैसला कर लिया है.’
आपको बता दें गुजरात हाईकोर्ट ने हार्दिक पटेल पर चुनाव लड़ने से रोक लगा दी थी और हार्दिक पटेल पर दंगा भड़काने के आरोप में गुजरात हाईकोर्ट ने ये फैसला सुनाया था. वहीँ साल 2018 में कोर्ट ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को दोषी ठहराते हुए 2 साल की जेल की सजा भी सुनाई थी.