लखनऊ। कांग्रेस के महानगर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को लखनऊ कचहरी के निकट प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट जाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो कांग्रेस पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम से अपना ज्ञापन एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव को सौंपा।
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनके नेता प्रमोद तिवारी, आराधना मिश्रा सहित तमाम साथियों के विरुद्ध सरकार ने गलत मुकदमा कायम कराए गए हैं। मुकदमा वापस लेने के लिए और पूरे मामले की जांच कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार विपक्षी दलों के नेताओं पर फर्जी मुकदमा कायम कर आ रही है। बीते दिनों कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ भी हजरतगंज थाने में फर्जी मुकदमा कायम किया गया था। इसी तरह प्रतापगढ़ के सांगीपुर थाने में फर्जी मुकदमा लिखा गया है।