मुज़फ्फरनगर,, जिला प्रसाशन की बड़ी कार्यवाही।
प्रदूषण फैला रहे दर्जनों लोगों के जिला प्रसाशन द्वारा काटे गए चालान। कूड़ा करकट,आग जलाकर खुले में फैला रहे प्रदूषण पर की गई कार्यवाही वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरनगर के प्रमुख स्थानों में से कच्ची सड़क के वार्ड संख्या 13 व वार्ड संख्या 33 के लोगो ने बेखौफ रात्रि में मुख्य मार्ग पर स्थित लक्ष्मी प्लाजा मार्केट पर खुले में घरेलू कूड़ा डाल कर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की धज्जियां उड़ा रखी है जबकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर जिला प्रसाशन भी हरकत में है।
मार्केट व्यापारी यदि विरोध करता है तो दोनों वार्ड के नागरिक दबंगता दिखाते हुए लड़ने-झगड़ने पर उतारू हो जाते हैं दोनों वार्ड के सभासद भी अपने वोटबैंक के चक्कर में किसी को मना नहीं करते। यदि वार्ड 13के सभासद से संबंधित शिकायत की जाए तो सभासद महोदय अपने व्यापार का हवाला देकर समय की कमी का बहाना बना कर बात को टाल दिया करते है। नगर पालिका परिषद की गाड़ी कर्मचारी भी व्यापारियों को ही डरा धमकाकर कर विरोध जताने वाले को चुप करा देते हैं यदि कर्मचारी को अधिकारी या मीडिया से शिकायत करने को कहा जाए तो नगरपालिका गाड़ी कर्मचारी का कहना है की देख लेंगे मीडिया और अधिकारियों को भी।
नगरपालिका भी कैसी बार शिकायत होने पर भी मौन है।