मुज़फ़्फ़रनगर: शुक्रवार को ज़िले में प्रदेश सरकार का पुतला जलाने व सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने के मामले में सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज़ किया गया है! सपा युवजन सभा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष शमशेर मलिक, राशिद मलिक सहित अन्य कई लोगों पर मुकदमा दर्ज़ हुआ है!
सरकार की तानाशाही है सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमें: शमशेर मलिक
सपा युवजन सभा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष शमशेर मलिक ने indiaplusnews.com से बात करते हुए बताया कि ये सरकार की तानाशाही है सपा के सिपाही इससे डरने वाले नहीं हैं! हम जनता की भलाई के लिए लड़ते रहेंगे!