प्रधान सचिव पर ग्रामीणों ने लगाया अनियमितताओं का आरोप, हंगामा करते ग्रामीण

लन्ढौरा । नगला इमरती के ग्राम प्रधान पंचायत सचिव पर लगाए गए अनियमितताओं के आरोप को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी वह स्वजल योजना अधिकारी गांव में पहुंचे अधिकारियों के गांव में पहुंचते ही शिकायत करता है प्रधान पक्ष के लोग मौके पर जमा हो गए इस दौरान ग्राम पंचायत सदस्यों व अन्य ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व सचिव पर शौचालय निर्माण में धांधली करने वह लाभार्थियों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाया । जिसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया मामला बढ़ने पर अधिकारी 1 सप्ताह बाद आने की बात कहकर वापस लौट गए गौरतलब है 1 माह पूर्व नगला इमरती के उपप्रधान खलील अहमद आदि पंचायत सदस्यों व ग्रामीणों ने जनता दरबार में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें शौचालय निर्माण में धनराशि हड़पने व शौचालयों से सड़कों का निर्माण दर्शा कर लाखों रुपए की राशि हड़पने व अवैध वसूली करने का आरोप लगाया था। शिकायत कर्ताओं ने अपनी शिकायत को मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर भी दर्ज कराई थी । मंगलवार को मामले को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी स्वजल योजना अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी बलराज आदि गांव में पहुंचे अधिकारियों के गांव में पहुंचते ही शिकायतकर्ता प्रधान पक्ष के लोग मौके पर जमा हो गए इस दौरान शिकायतकर्ता ने शौचालय निर्माण में धांधली करने वह अन्य अनियमितताओं के आरोप लगाए जबकि जबकि ग्राम प्रधान व उसके समर्थकों ने आरोपों को बेबुनियाद बताया इस दौरान एक महिला ने स्वजल परियोजना अधिकारी पर भी शौचालय का लाभ देने के नाम पर वसूली करने का आरोप लगाया मामले को लेकर दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने लगे जिसके चलते जांच करने आए अधिकारी अपनी जांच को पूरी नहीं कर पाए उपप्रधान खलील अहमद ग्राम पंचायत सदस्य अमित त्यागी आदि ने अमित त्यागी मिंटू त्यागी शमशेर अली आदि लोगों ने ग्राम प्रधान व सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच अधिकारियों पर एकतरफा जांच करने और शिकायत कर्ताओं को मामले की सूचना न देने का आरोप लगाया आरोपों को लेकर दोनों पक्षों की ओर से जोरदार हंगामा शुरू हो गया मामला बढ़ने पर जांच अधिकारी 1 सप्ताह बाद दोबारा आने की बात कहकर वापस लौट गए जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी का कहना है कि मौजूदा ग्राम पंचायत सचिव के कार्यकाल में अनियमितताओं का कोई आरोप नहीं है अनियमितताओं का जो मामला सामने आया है वह निवर्तमान पंचायत सचिव शंकर दीप सैनी के कार्यकाल का है फिलहाल वह ट्रेनिंग के लिए बाहर गए हुए हैं उनका कहना है की ट्रेनिंग के वापस आने के बाद मामले की जांच की जाएगी इस मौके मो .शमशेर , अमित त्यागी , खलील अहमद , वाजिद , आरिफ , आकील , मिन्टू त्यागी , चंद्रशेखर तन्नु शर्मा आदि लोग मौजूद रहे

रिपोर्ट – सोनू कुमार

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,785FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles