प्रियंका के कातिलों को जल्द से जल्द फांसी दी जाये- शमशेर मलिक

समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष शमशेर मलिक के नेतृत्व के सैकड़ों समाजवादी युवा अहिल्याबाई चौक पर एकत्रित हुए । जहाँ पर सभी युवाओं ने हैदराबाद में हुए प्रियंका रेड्डी हत्याकांड के चारों आरोपियों के पुतलों को फांसी पर लटकाकर पैदल मार्च व नारेबाजी करते हुए शिव चौक पर पहुंचे । तथा यहाँ पर ‘बहन प्रियंका हम शर्मिदा है, तेरे कातिल जिंदा है’आदि नारे लगाये तथा यहाँ पर सभी ने प्रियंका रेड्डी की आत्मा की शान्ति के लिये दो मिनट का मौन धारण किया उसके बाद चारों आरोपियों के पुतलों को आग के हवाले कर दिया ।

इस दौरान सपा युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष शमशेर मलिक ने बताया कि हैदराबाद में होनहार पशु चिकित्सक प्रियंका रेड्डी के साथ हुई घटना से पूरे देश में आरोपियों के प्रति गुस्सा है । इसलिये अब हम विरोध में केन्डल मार्च नही करेंगे बल्कि आरोपियों के पुतलो को फांसी देकर जलायेगे । हमारी मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों को बीच चौराहे पर फांसी दी जाये ताकि आने वाले समय में कोई दरिन्दा ऐसी घटना को अंजाम ना दे सके । वरिष्ठ सपा नेता अलीम सिद्दीक़ी , टीटू पाल व असद पाशा ने कहा कि बलात्कार के मामलों में कठोर कानून बनाया जाये।ताकि कोई दरिंदा भविष्य में ऐसी घटना को अंजाम ना दे सके। इस दौरान मुख्य रूप से शमशाद मलिक ,डॉक्टर इसरार अल्वी,शाहवेज कुरैशी, सन्नवर खान , मोनू मलिक , इन्तजार , अब्बासी , शुभम पाल , महताब आलम,आलम त्यागी , गुलशेर मलिक , मौ० सुलेमान , सलीम अंसारी , दीपक कुमार , अताउर्रहमान आदि मौजूद रहे ।
मुजफ्फरनगर से जिला प्रभारी तनवीर मलिक की रिपोर्ट

इसी मुद्दे को लेकर हमारे संवाददाता की खास बातचीत

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,873FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles