प्रियंका चतुर्वेदी का कांग्रेस को अलविदा कहने के कांग्रेस के विचारधारा को मानने वाले लोग जहां उनके इस फैसले से निराश है, वहीं असम के सिलचर से कांग्रेसी उम्मीदवार सुष्मिता देव उनके फैसले का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी है।
यह भी पढ़े : प्रियंका चतुर्वेदी के बाद कांग्रेस के यह राष्ट्रीय प्रवक्ता कह सकते हैं पार्टी को अलविदा
सुष्मिता देव ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा- प्रियंका को उनके नए कैरियर के लिए शुभकामनाएं। मैं उनकी भलाई चाहती हूं… मुझे उम्मीद है कि वह शिवसेना में अपने प्लान को लेकर सफल होंगी… मुझे हमेशा से लगा कि उन्हें कांग्रेस की तरफ से पूरा सपोर्ट मिला।


प्रियंका चतुर्वेदी ने सुष्मिता देव के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए आभार जताया और लिखी- आपके लिए मेरा प्यार और सम्मान कभी कम नहीं होगा। एक शक्तिशाली महिला के रूप में मैं हमेशा आपकी तरफ देखती हूं।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी कांग्रेस छोड़ने के बाद शिवसेना में हुई शामिल
बता दें कि प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए शिवसेना का दामन थाम लिया है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, पार्टी में महिल विरोधियों को तरजीह दी जा रही है।