मुजफ्फरनगर । जनपद के बुढ़ाना में गांव परासौली निवासी युवक सोनू कश्यप हत्याकांड में पुलिस ने दो हत्यारोपियों नीरज और प्रियंका को जेल भेज दिया है। पुलिस गोताखोर के साथ शनिवार को भी सोनू के शव की तलाश में गंगनहर खंगालने में जुटी रही।
गांव परासौली निवासी सोनू दो सितंबर से लापता है। मोबाइल की लोकेशन व कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी नीरज ने बताया कि सोनू को शराब के नशे में गंगनहर में फेंका गया है। दो दिन से पुलिस सोनू के शव की तलाश में जुटी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने बताया कि शव की तलाश में तीन टीम लगाई गई है। गंगनहर में तीन स्थानों पर उसके शव की तलाश की जी रही है। शनिवार को पुलिस ने सठेड़ी गांव के पास, सरधना व भोले की झाल के पास गंगनहर में शव की तलाश की।