यूपी के आगरा जिले से एक बेहद दिल दहला देने वाली दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां पर 22 वर्षीय एक शख्स ने अपनी मासूका से शादी न होने के कारण मंदिर में खुदकुशी कर ली। उस प्रेमी शख्स ने, फांसी के फंदे पर लटकने के पूरे वाकये को फेसबुक पर लाइव चला दिया। आपको बता दें यह घटना ताज नगरी के राईभा की है।
इसके साथ ही, उस प्रेमी शख्स ने चार पन्ने का एक नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी खुदकुशी की वजह बताई है और इसमें उसने अपनी गर्लफ्रेंड (यानि मासूका) का इंगेजमेंट (यानि रिश्ता तय हो जाना) किसी और के साथ होने के चलते, उठाया गया कदम बताया है। उसने बताया है कि, वह प्रेमी शख्स इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था कि, उसकी गर्लफ्रेंड किसी और युवक के साथ जल्द शादी करने जा रही है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस- IANS की रिपोर्ट के अनुसार, उस शख्स ने अपने सुसाइड नोट में, अपने इस कदम के लिए परिवार से माफी भी मांगी, और यह कहा कि, वे उसके अंगों को दान कर दे। उस युवक की पहचान श्याम शिकरवाड़ के तौर पर हुई है।
हैरान करनेवाली बात ये है कि उसके कुछ दोस्तों ने भी फेसबुक पर उसे खुदकुशी करते हुए लाइव देखा, क्योंकि उसने अपने दोस्तों को इस बारे में पहले से ही बता रखा था। उसने अपने परिवार को भी इस बारे में आगाह किया था। उस शख्स की शव गांव के मंदिर में वहां के स्थानीय लोगों ने लटकते हुए देखा।
अपने फेसबुक लाइव वीडियो में उस शख्स ने पुलिस ने कहा कि वे किसी को खिलाफ कोई कार्रवाई न करें। उसने अपने परिवार के सदस्यों से भी इस बात की अपील करते हुए कहा कि उसके शरीर की कुछ तस्वीरों के उसकी फेसबुक टाइम लाइन पर भी शेयर कर दें।
उस शख्स ने अपनी सुसाइड नोट में लिखा- “मैं उसे काफी याद करता हूं और उसके बिना नहीं रह सकता। यह मेरे लिए स्वीकार कर पाना काफी कठिन है कि वह किसी और के साथ शादी करने जा रही है। यहां तक कि मैनें नौकरी गंवा दी है उसके बावजूद मैं हमेशा उसके बारे में ही सोचता रहता हूं।”