लोकसभा चुनाव के लिए दुसरे दिन का मतदान जारी है। बीजेपी दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस रखी चल रही थी। बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव मीडिया को ब्रीफ कर रहे थे।
तभी एक शख्स ने प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंक दिया। जूता फेंकने वाले शख्स को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि ये शख्स कानपुर का है, पुलिस अभी भी इस शख्स की पहचान कर रही है। उसके पास से एक विजिटिंग कार्ड मिला है। आईडी कार्ड पर इस शख्स का नाम शक्ति भार्गव लिखा हुआ है। उसे अभी पास के ही आईपी स्टेट पुलिस स्टेशन में ले जाया गया है।