मुजफ्फरनगर
विक्की उर्फ वरदान त्यागी ने फेसबुक,इंस्टाग्राम व टिक टॉक पर डाली मुस्लिम समाज के खिलाफ आपत्ति जनक पोस्ट,मुस्लिम समाज के लोगो ने आरोपी युवक के विरुद्ध उठाई कार्यवाही की मांग
कचहरी परिसर स्तिथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यलय पर जस्ट फ़ॉर यु संस्था से जुड़े कार्यकर्ता पहुँचे ओर एक ज्ञापन एसएसपी ने नाम सोपते हुए बताया कि उसने फेसबुक पर अपनी आईडी बना रखी है,मेरी आईडी पर एक व्यक्ति जिसका नाम विक्की उर्फ वरदान त्यागी पुत्र रिषीपाल त्यागी निवासी कुरड़ी थाना देवबंद जिला सहारनपुर का रहने वाला है।जिसने विक्की त्यागी एम्मी दिलजीत के नाम से फेसबुक,इंस्टाग्राम व टिक टॉक पर आई डी बना रखी है,जिस पर आपत्तिजनक पोस्ट मुस्लिम समाज पैगम्बर साहब व कुरान शरीफ व भारतीय संविधान व धर्मगुरु आदि के बारे में कर रखी है।जिससे मुस्लिम समाज मे रोष बना हुआ है,तथा लोगो की भावनाओ को ठेस पहुँचा है,यह युवक हिन्दू मुस्लिम दंगा कराना चाहता है,देश की शांति व्यवस्था भंग कराना चाहता है।हम चाहते है कि उपरोक्त युवक के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।
बाइट,,,,,मोहम्मद खालिद सिद्दीकी (प्रवक्ता,जस्ट फ़ॉर यु,संस्था)