बक्सर के अजय हुए “इंडियाज राइजिंग स्टार आवर्ड” से सम्मानित।

बक्सर: जिले के अजय को “इंद्रप्रस्था एजुकेशनल रिसर्च & चैरिटी ट्रस्ट” के तहत इंडियाज राइजिंग स्टार अवार्ड से सम्मानित से अंतराष्ट्रीय स्तर पर समान्नित किया गया हैं । जिससे कि जिले के लोगो मे खुशियो की लहर दौड़ पड़ी और सुबह से शाम तक लोगो का बधाई देने का ताता लगा ही रहा
और कोई ऐसा जुबा,गली-मोहल्ला नही जहाँ अजय की कार्यों की प्रशंसा न हो। बहुत कम उम्र में ही समाज को दिशा देने वाले अजय ने आज साबित कर दिया कि हौसला के आगे उम्र की कोई तहजीब नही होती। बताया जा रहा हैं कि महज 18 सालो के उम्र में अजय ने अपने बल-बुते जो समाज मे कार्य किए हैं अगर उसकी कितना भी प्रशंसा की जाए कम ही होगा। अजय ने अपने पढ़ाई के साथ-साथ एक युवा होने का भी फर्ज भी निभाते हुए अजय द्वारा गरीब व असहाय लोगो को प्रत्येक रविवार को भोजन का पैकेट वितरण किया जाता है , जल संरक्षण अभियान के तहत “सुव्यवस्थित” नल को “व्यवस्थित” कर रोजाना हो रहे हजारो लीटर पानी की बर्बादी को रोकते है , अजय द्वारा दलित बस्तियो शिक्षा का अलख जागते हुए सर्व शिक्षा अभियान के तहत7 पुस्कत वितरण कर पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है , स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर के विभिन्न इलाकों स्वछता अभियान चलाकर लोगो को स्वच्छ रहने तथा दूसरों को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक करते है , तथा जिले के समस्याओ को अधिकारीयो एवं सरकार से निरंतर रूबरू कराते रहना एवं गरीब व असहाय लोगो के हक के लिए लड़ना तथा उनके आवाज़ो को सरकार के कानो तक पहुचाने जैसे उत्कृष्ट व अद्भुत कार्यो को देखते हुए अजय को “इंद्रप्रस्था एडुकेशनल रिसर्च & चैरिटी ट्रस्ट” के द्वारा पटना के चैम्बर ऑफ कॉमर्स & ,इंडस्ट्री मे आयोजित कार्यक्रम मे देश भर से आए युवाओ तथा अमेरिका , दुबई , ऑस्ट्रॉलिया , थाईलैंड जैसे अन्य देशो से आए दिग्गजो मे राजीव प्रसाद , जेनरल मैनेजर ( दुबई),

बक्सर के अजय हुए “इंडियाज राइजिंग स्टार आवर्ड” से सम्मानित।

INDRAPRASTHA
EDUCATIONAL RESEARCH & CHARITABLE TRUST की सीओ :- काजल यादव , IRS OFFICER – रंजीत कुमार
ASP – बिना कुमारी ,
भारत विकास विकलांग न्यास , (पटना) ,
कृष्णा कुमार भार्गव (डिवार्ड चीफ इंजीनियर , रेलवे ईस्ट सेंट्रल , (हाजीपुर) ,
संजय यादव , विधायक (जहानाबाद ) ने “इंडियाज राइजिंग स्टार अवार्ड” से सम्मानित किया।

बता दे कि अजय राय दक्षिण टोला डुमरेजीनि रोड के रहने लाखनडिहरा पैक्स अध्यक्ष श्री बृजन राय के उनके चार पुत्र में सबसे छोटे हैं ।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles