बरेली: पत्नी की हत्या के बाद युवक ने जहर खाकर दी जान

बरेली। नवाबगंज थाना क्षेत्र के यासीन नगर में सोमवार की देर शाम एक युवक ने शक के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने भी जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यासीन नगर इलाके में रहने वाला शरीफुद्दीन दैनिक मजदूरी करके परिवार की जीविका चलाता था। उसके परिवार में पत्नी नफीशन और अलावा सात बच्चे हैं। बेटी राबिया ने बताया कि उसके पापा ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर मां नफीशन की बांके से काटकर हत्या की। इसके बाद पिता ने जहर खाकर जान दे दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बेटी राबिया ने पुलिस को अपने बयान बताया कि उसके पिता पड़ोसियों के कहने पर चलते थे। वह हमेशा मां पर शक किया करते थे, जिसको लेकर घर में आये दिन झगड़ा होता था। सोमवार की शाम को पिता घर आये और बिना बात पर मां से झगड़ा करने लगे। इसी दौरान उन्होंने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर मां की बांके से काटकर हत्या कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, शरीफुद्दीन ने भी जहर खा लिया। परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक अपराध सुशील कुमार ने बताया कि शक के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद जहर खाकर जान दे दी है। शवों को पोस्टमार्टम भेजकर नवाबगंज थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मृतक दम्पति अपने पीछे सात बच्चों को अनाथ कर गये हैं।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,873FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles