बस्ती। जनपद के लोक निर्माण विभाग बस्ती खंड द्वारा शासन को 312 किलोमीटर सड़क बनवाने के लिए प्रस्ताव भेजा था जिसे शासन ने स्वीकृत करते हुए 131 लाख रुपये प्रदान किए हैं।
अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग शुभ नारायण राव ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि 312 किलोमीटर सड़क के निर्माण हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया था जिसमें शासन द्वारा 131 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।कार्य प्रगति पर है । वर्तमान समय में 120 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया है और बचे हुए कार्यों को 15 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया किविभाग द्वारा 266 लाख रुपए की मांग की गई थी लेकिन सरकार ने 131लाख की स्वीकृति प्रदान की है । शेष धन आते ही कार्य को तेजी से कराया जाएगा।