दिल्ली: देश की किस्मत का फैसला और लोगों के मत की ताकत का दम बस अब से कुछ ही घण्टों बाद पता चलने वाला है। सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगा और लगभग शाम होते-होते सभी परिणाम सामने होंगे।
आपको बता दें कि इस वक़्त सभी दलों की नींद उड़ी हुई है कि सुबह क्या होगा। कौन बाज़ी मरेगा? कौन हारेगा? कही खुशी का माहौल है तो कही मयूशी छाई हुई है। लोगों ने जीत से पहले ही कई जगह जश्न की तैयारी भी शुरू कर दी है।
दिल्ली बीजेपी ने बनवाया 50 किलो लड्डू का केक
कल के जश्न के लिए बीजेपी ने 50 किलो लड्डू का केक ओर 50 किलो कमल बर्फी बनवाई है, जो बीजेपी के कार्यलय में बाटी जाएगी कल जीत के बाद।