बाइकों कि भिड़ंत में दो कावड़िए घायल

मुज़फ्फरनगर: तेज रफ़्तार दो बाइकों की आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत में कांवर्ड लेने जा रहे दो कांवड़िये हुए गम्भीर घायल! दोनों की हालत गम्भीर, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने दोनों घायलों को कराया जिला अस्पताल में भर्ती।।

छपार /मु नगर नेशनल हाईवे 58 पर स्थित थाना छपार क्षेत्र में देर शाम दो बाइकों की हुई आमने सामने की भिड़ंत के दौरान कांवर्ड लेने जा रहे दो कांवड़िए हुए घम्भीर रूप से घायल।

आस पास से गुजर रहे गुस्साए अन्य कांवड़ियों ने मुख्य सड़क पर लगाया जाम तो वहीं बाईक सवार दोनों घायलों को प्राइवेट कार से इलाज के लिए भेजा जिला अस्पताल ।

उधर जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया आनन फानन में पहुंची स्थानीय पुलिस ने जाम लगा रहे कांवड़ियों को समझा बुझाकर किया शांत और खुलवाया जाम ।

तो वहीं सूचना पर एस डी एम सदर कुमार धर्मेन्द्र भी जिला अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरो को घायल कांवड़ियों के बेहतर इलाज के दिशा निर्देश दिए ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here