बागपत :आबकारी विभाग को आज मिली लगातार दूसरी सफलता जिलाधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक सविता रानी ने अपने स्टाफ के साथ ललियाना तिराहा के पास से एक वाहन सैंट्रो कार संख्या DL 4CS/4022 में भरकर ले जाई जा रही अबैध हरियाणा मार्का 24 पेटी देशी मदिरा मय वाहन वरामद किया। अभियुक्त हरीश उर्फ बिट्टू पुत्र केशव निवासी मविकलां बागपत को गिरफ्तार किया गया। एक अभियुक्त बलराज पुत्र रामकिशन मौके से फरार हो गया।थाना चांदीनगर में आबकारी अधिनियम व IPC के अंतर्गत अभियोग दर्ज कराया गया।बागपत आबकारी विभाग को आज मिली लगातार दूसरी सफलता जिलाधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक सविता रानी ने अपने स्टाफ के साथ ललियाना तिराहा के पास से एक वाहन सैंट्रो कार संख्या DL 4CS/4022 में भरकर ले जाई जा रही अबैध हरियाणा मार्का 24 पेटी देशी मदिरा मय वाहन वरामद किया। अभियुक्त हरीश उर्फ बिट्टू पुत्र केशव निवासी मविकलां बागपत को गिरफ्तार किया गया। एक अभियुक्त बलराज पुत्र रामकिशन मौके से फरार हो गया।थाना चांदीनगर में आबकारी अधिनियम व IPC के अंतर्गत अभियोग दर्ज कराया गया।बागपत आबकारी विभाग को आज मिली लगातार दूसरी सफलता जिलाधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक सविता रानी ने अपने स्टाफ के साथ ललियाना तिराहा के पास से एक वाहन सैंट्रो कार संख्या DL 4CS/4022 में भरकर ले जाई जा रही अबैध हरियाणा मार्का 24पेटी देशी मदिरा मय वाहन वरामद किया। अभियुक्त हरीश उर्फ बिट्टू पुत्र केशव निवासी मविकलां बागपत को गिरफ्तार किया गया। एक अभियुक्त बलराज पुत्र रामकिशन मौके से फरार हो गया।थाना चांदीनगर में आबकारी अधिनियम व IPC के अंतर्गत अभियोग दर्ज कराया गया।