सुल्तानपुर। थाना करौदी कला के निवासी एक वृद्ध बाजार से घर लौट रहे थे कि रास्ते में पेड़ की डाल उनके ऊपर आ गिरी, जिसके कारण उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
करौदीकला बाजार से बुधवार की शाम को घर लौट रहे विदेशी मुसहर (70) पुत्र खूबई उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम पाकडपुर (केवटहिया) के ऊपर पेड़ की डाल गिरने से मृत्यु हो गई। थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पंचनामा कर लिया है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है।