पुरकाजी : हादसे में बाल बाल बचे कार ने सवारबाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार पलटी।
दिल्ही निवासी युवक कार से रुड़की रिस्तेदारी में जा रहा था,की पुरकाजी थाने के धमात पुल पर बाइक को टक्कर मार कर कार नीचे खाई में गिर गई। गनीमत रही कार सवार सकुशल रहे।
सुचना मिलने पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर सन्दीप वर्मा मौके पर पहुचे और कार को ट्रेक्टर से बाहर निकलवाई और बाइक सवार का उपचार कराया। घटना सुबह 10 बजे के लगभग की