बिजली विभाग की लापरवाही , अचानक सप्लाई शुरू होने से लाइनमैन जलकर राख हुआ
बरेली मॉडल टाउन पुलिस चौकी के पास बिजली का तार ठीक करते समय अचानक पावर हाउस हाउस से सप्लाई शुरू होने से लाइनमैन मुन्ना खा निवासी हजियापुर बिजली विभाग में प्राइवेट तौर पर तैनात था लाइनमैन जलकर राख हो गया मौके पर मौत हो गयी ।
सवाल :- जब शटडाउन लिया गया था लाइन चालू कैसे कर दी ।