देवबंद: गांव फुलासी मैं बीमारियों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही हैं गांव के लगभग 80% लोग बीमारियों से गुज़र चुके हैं आस पास के हॉस्पिटलों के डॉक्टरों का भी कहना यह हैं की लगभग 50% मरीज़ हमारे हॉस्पिटल मैं गांव फुलासी से हैं अधिकतर लोग गांव फुलासी से आ रहे हैं और प्रतिदिन मरीज़ो की संख्या बढ़ती जा रही हैं |


इसी के चलते आज ग्राम प्रधान सय्यद हसन ने बीमारियों से बचाव के लिए गन्दी नालियों मैं बिलीचिंग पाउडर व दवाइयों का छिड़काव कराया जिससे की आगे से बीमारियों को बढ़ोतरी ना मिले अधिकतर बीमारिया गन्दगी से ही होती हैं |


ग्राम प्रधान सय्यद हसन ने साथ ही साथ बताया की सभी अपने घरो के बहार साफ़ सफाई का ध्यान रखे और इधर उधर कूड़ा डाले और अपने घरो मैं सभी उबले हुए पानी का इस्तेमाल करे ताकि बीमारियों से बचा जा सके जब तक आप अपनी सफाई का खुद ध्यान नहीं रखेंगे तब तक बीमारियों का अंत नहीं होगा