: बिल्डिंग मटेरियल परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सत्यवीर तोमर ने बताया कि पच्चीस सालों से मैनपाल और विजय कुमार ग्राम टीकौला में पुलिस की मिली भगत के साथ अवैध वसूली कर रहे हैं जबकि मैनपाल के पास कोई ट्रक नहीं है
फिर भी वह ट्रक ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन का नाम बता कर अपने गांव के रास्ते से जाने वाले वाहनों पर अवैध वसूली कर रहा है। आए दिन सड़कों पर ओवरलोड की वजह से न जाने कितने एक्सीडेंट हो रहे हैं कितने ही लोगों की जान जा रही है और सड़क को भी कहीं न कहीं नुकसान हो रहा है इसी के खिलाफ ।
सभी सदस्य प्रशासन से इसके खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगा रहे हैं आज उन्होंने मंगलोर थाने में जाकर थानाध्यक्ष प्रदीप चौहान को टिकौला वासी मैनपाल और विजय कुमार के खिलाफ तहरीर दी। दोषियों के खिलाफ थाना अध्यक्ष ने उचित कार्रवाई करने की बात कही।
बिल्डिंग मटेेेैरियल परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सत्यवीर तोमर, पुष्पेंद्र सहरावत, नीरज चौधरी , जुल्फकार चेयरमैन,जावेद खन्ना सुशील मलिक , सचिन राठी, जमशेद , मुजम्मिल, सलीम, फुरकान, मुसर्रत पहलवान, पवन लोहान, तालीम अन्य लोग मंगलौर थाने में मौजूद रहे।