जिला प्रसाशन की कड़ी चेतवानी।


जनपद मुजफ्फरनगर में जगह जगह सड़को पर व सरकारी जगहों व सरकारी रास्तो पर लोगो ने व्यापारियों द्वारा सामान डाल कर अतिक्रमण कर रखा है जिससे कई बार वाहन आपस मे टकरा जाते है और भीषण दुर्घटना हो जाती है वही कई बार आपस में व्यापारियों में जगह को लेकर भिड़ंत हो जाती है,वही आने जाने को लेकर राहगीरो को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,इसी को लेकर आज जिला प्रसासन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने अतिक्रमण कारियो को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि कल तक अतिक्रमण नही उठा तो अतिक्रमन करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी जिससे लोगो मे हड़बड़हट मच गई और अतिक्रमण हटाने लगे