बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- वोट के लिए प्रयोग किया है ‘हिंदू आतंकवाद’ जैसा शब्द

भारतीय जनता पार्टी ने समझौता विस्फोट मामले में अदालत के फैसले के आलोक में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाते हुए कहा कि, राजनीतिक लाभ के लिए फर्जी थ्योरी बनाने और हिंदू आतंकवाद कह कर पूरे हिंदू समाज को कलंकित करने के लिए कांग्रेस पार्टी को पूरे समाज से माफी मांगनी चाहिए।

बीजेपी ने यह टिप्पणी स्वामी असीमानंद और तीन अन्य आरोपियों को विश्वसनीय और स्वीकार्य साक्ष्य की कमी के चलते बरी करने वाली अदालत की टिप्पणी के बाद किया और वित्त मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने कहा कि संप्रग और कांग्रेस के कार्यकाल में जब कोई सबूत नहीं था, तब हिंदू आतंकवाद कह कर, हिंदू समाज को कलंकित करना इतिहास में पहली बार हुआ।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस तरह के तीन-चार मुकदमे बनाए गए जिसमें से एक भी टिक नहीं पाया और जेटली ने आरोप लगाया, ‘राजनीतिक लाभ लेने के लिए कांग्रेस पार्टी ने फर्जी थ्योरी बनाई और हिंदू आतंकवाद कह कर पूरे हिंदू समाज को कलंकित भी किया’

उन्होंने यह भी कहा कि लोग इसके लिए कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगे भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को इसपर पूरे समाज से माफी मांगनी चाहिए और आरोपियों के खिलाफ संप्रग सरकार ने सबूत पेश नहीं किए गए। साल 2007, 2008 और 2009 में जांच हुई लेकिन सबूत नहीं सौंपे गए

जेटली ने यह भी कहा कि हिंदू आतंकवाद की थ्योरी बनाने के लिए गलत लोगों को पकड़ा गया, फैसले में विस्तृत तर्क दिए गए हैं धमाके में मरने वाले आम लोग थे जो असल में दोषी थे उन्हें कोई सजा नहीं मिली धमाके में मासूम लोगों की जान चली गई थी।

गौरतलब है कि इसी महीने एनआईए की अदालत में इस मामले में सभी चार आरोपियों- नब कुमार सरकार ऊर्फ स्वामी असीमानंद, लोकेश शर्मा, कमल चौहान और रजिंदर चौधरी को बरी कर दिया था और समझौता एक्सप्रेस में 18 फरवरी 2007 को हरियाणा के पानीपत के पास विस्फोट हुआ था आपको बता दें उस समय यह गाड़ी अटारी जा रही थी। एक हिंदी अख़बार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस धमाके में 68 लोग भी मारे गए थे।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles