बीजेपी के नवनियुक्त एमएलसी वीरेंद्र सिंह गुर्जर का हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लेकर बड़ा बयान

किसान आंदोलन को लेकर सत्ताधारी पार्टी के नेताओं से लेकर विपक्षी पार्टियों के नेताओं में अलग-अलग राय सामने आ रही है जहां एक और ज्यादातर सत्ताधारी पार्टी के नेता किसान आंदोलन को अवैध और अनैतिक करार दे रहे हैं तो वहीं विपक्षी पार्टियां इस आंदोलन का खुले तौर पर समर्थन करती नजर आ रही है मगर मुजफ्फरनगर में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त विधान परिषद सदस्य और किसान नेता वीरेंद्र सिंह गुर्जर कहीं ना कहीं किसानों को लेकर सॉफ्ट कॉर्नर अपना रहे हैं क्योंकि भाजपा के एमएलसी वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक हफ्ते में हट जाएंगे दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली में आज भाजपा के नवनियुक्त विधान परिषद सदस्य वीरेंद्र सिंह गुर्जर का स्वागत कार्यक्रम था वीरेंद्र सिंह गुर्जर एमएलसी बनने के बाद नोएडा से खतौली होते हुए अपने गांव जसाला जा रहे थे जहां खतौली में उनके समर्थकों द्वारा उनका फूल मालाओं से लादकर ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा के विधान परिषद सदस्य वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस अपना काम कर रही है जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जाएगी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोषियो पर सख्त कार्रवाई कराएंगे। चाहे वह सत्ता का ही क्यों ना हो वही मीडिया ने जब उनसे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के किसानों को लेकर दिए गए लट वाले बयान पर बोलते हुए कहा कि यह लोकतंत्र है यहां सब का इलाज किसान करते हैं यह उनका निजी बयान है मैं इसमें क्या कहूं मगर मुझे लगता है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री एक हफ्ते में बदल दिए जाएंगे उन्होंने कहा कि लखीमपुर की घटना की जांच की जाएगी हालांकि उन्हें इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है लेकिन पूरे मामले की जांच होगी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जांच के बाद दोषियों को सख्त सजा दिलाएंगे चाहे वह सत्ताधारी पार्टी का ही क्यों ना हो।

News Edited By CH. Shakti Tomar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here