नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद उदित राज (Udit Raj) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट हैंडलर नाम से ‘चौकीदार’शब्द हटा लिया है।
चौकीदार शब्द हटाने के बाद ट्विटर पर अब सिर्फ उनका नाम डॉ. उदित राज, एमपी ही लिखा है। बीजेपी द्वारा उनको टिकट नहीं देने से वे खासे नाराज़ नज़र आ रहे हैं।




उनका दर्द उनकी बातों में भी झलकता है जब वे अपने पहले ट्वीट में कहते हैं कि, ‘मुझे अब भी उम्मीद है कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र और भाजपा से नामांकन दाखिल करूंगा जहां से मैंने कड़ी मेहनत की है और खुद को साबित किया है। मुझे उम्मीद है कि मैं खुद बीजेपी छोड़ने को मजबूर नहीं होऊंगा।
लेकिन अब तो उदित राज के लिए बहुत देर हो चुकी है। क्योंकि पार्टी ने उदित राज का टिकट काट कर नॉर्थ-वेस्ट से सूफी सिंगर हंसराज हंस को टिकट दिया है।
बताया जा रहा है कि हंसराज हंस आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे। हंसराज हंस ने 2016 में बीजेपी ज्वॉइन किया था।