जैसे-जैसे चुनाव का फेज़ आगे की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे नेताओं के जुबां फिसलने का दौर जारी है।
एक तरफ समाजवादी पार्टी से बीजेपी में आए नरेश अग्रवाल की जुबान महागठबंधन पर हमला करते-करते फिसल गई।
यूपी के हरदोई में नरेश अग्रवाल विपक्ष से पीएम उम्मीदवार का नाम पूछते-पूछते अपने पीएम उम्मीदवार का नाम भूल गए और अमित शाह को पीएम पद का उम्मीदवार बता दिया।
वहीं दुसरी तरफ डॉक्टर अशोक बाजपेई ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी के उम्मीदवार जय प्रकाश को जिताने के लिए साइकिल का बटन दबाएं। जबकि बीजेपी का चुनावी सिंबल कमल का फूल है।