नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं के विवादित बयान लगातार जारी है, कोई वोटरों को धमका रहा है तो कोई संविधान बदलने की बात कर रहा है।
इसी सिलसिले में उत्तराखंड के खानपुर से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने कहा कि, मैं बापू नहीं मानता उनके चरखा चलाने से देश को आजादी नहीं मिली, बल्कि लाखों लोगों के बलिदान के बाद ये आजादी मिली है।
कुंवर प्रणव यहीं नहीं माने उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि, मैं राष्ट्रपति से मिलकर नोट से बापू की फोटो हटाकर अंबेडकर की फोटो लगाने का आग्रह करूंगा।
कुंवर ने कश्मीर समस्या के लिए देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू पर भी निशाना साधा और कहा कि कश्मीर में धारा 370 नेहरू गांधी की देन है। अगर नेहरू जिन्ना को प्रधानमंत्री बना देते तो आज कश्मीर समस्या पैदा ही नहीं होती।
चैंपियन ने कहा कि महात्मा गांधी जिनको तथाकथित बापू कहा जाता है, उनको मैं बापू नहीं मानता, उनके अंदर क्रोध और अहंकार भरा हुआ था। विभाजन का नियम महात्मा गांधी ने आगे बढ़ाया जो कि अंग्रेजों का नियम था।