बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की बूढ़ी मां ने अपने बेटे के 5 सालों के काम पर उठाए सवाल

पांच सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं। जिनमें सारण लोकसभा सीट भी है। यहां बीजेपी के मौजूदा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी बीजेपी के उम्मीदवार हैं। मतदान के दौरान राजीव प्रताप की बूढ़ी मां ने भी वोट डाले और इस दौरान वे अपने सांसद बेटे के 5 साल के काम पर सवाल भी उठाए।

दरअसल, वोटिंग के दौरान जाते हुए राजीव प्रताप रूडी की बूढ़ी मां को खासी परेशानी हुई। एक रिपोर्टर ने जब उनसे सड़क की हालत को पर सवाल किया तो उन्होंने कहा- सबसे पहले अपने बेटे से कहेंगे रास्ता ठीक करवाएं।

उन्होंने आगे अपने बेटे राजीव प्रताप रूडी से शिकायत करते हुए कहा कि- तुम्हरा छपरा जिला कैसा है, कैसा रखा है? जाने के लिए रोड नहीं है।

बता दें कि, सारण सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूडी मैदान में हैं और उन्हें इस बार आरजेडी के चंद्रिका राय चुनौती दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप सिंह रूडी इस बार इस सीट से चौका लगाने के फिराक में हैं। वहीं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय को लालू प्रसाद का ‘मैदान’ बचाने की चुनौती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here