बुखार के प्रकोप के निवारण हेतु गांव फुलासी में मेडिकल टीम ने किया निरक्षण ,तथा निशुल्क दवाइयों का वितरण!
देवबंद –
फुलासी: भुखार के प्रकोप के निवारण हेतु मेडिकल टीम ने किया निरक्षण तथा निशुल्क दवाइयों का वितरण और ग्राम प्रधान सय्यद हसन ने गांव मैं सफाई व नालियों पर दवाइयों का छिड़काव भी कराया जिससे की नालियों मैं गंदगी होने के कारण भुखार जैसी कई बीमारिया पैदा न हो .


पिछले 20 दिनों से लगभग गांव के 70% लोग भुकार के प्रकोप से गुज़र चुके हैं जिससे गांव के लोगो मैं दहशत फैली हुयी हैं और जो व्यक्ति काम के लिए गांव से बहार निकले हुए थे वो भी वापस गांव आने से डर रहे की कही गांव पहुंचते ही भुखार का शिकार न बन जाए
इस हालत के चलते आज ग्राम प्रधान सय्यद हसन ने गांव मैं मेडिकल टीम बुला कर निशुल्क दवाइयों का वितरण कराया और सभी को अपने मकानों के बाहर गन्दगी न होने देने को कहा कियोकि जब तक हम खुद सफाई का ध्यान नहीं रखेंगे तब तक ऐसी अधिक बीमारिया रोज़ पैदा होती रहेगी ..