मुज़फ्फरनगर
बेगुनाह निकले जासूसी के शक में पकडे गए मुजफ्फरनगर-शामली के युवक!,
.मुजफ्फरनगर/. शामली। हिसार छावनी में जासूसी के शक में पकड़े गए तीनों युवकों को पुलिस द्वारा सात घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ दिए जाने की सूचना है। सेना इंटेलीजेंस और सेना पुलिस ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के शामली के मसावी निवासी 22 वर्षीय खालिद, मुजफ्फरनगर के शेरपुर गांव निवासी 28 वर्षीय महताब ओर 34 वर्षीय रागिब को पकड़ा था, लेकिन जांच में उनके जासूसी करने की बात सामने नहीं आई। तीनों के परिवार व उनके गांव से आए प्रतिनिधियों ने जांच में सहयोग किया और उनकी वेगुनाही के सुवूत पेश किए। इसके बाद पुलिस संतुष्ट हो गई तो उसने अपनी कार्रवाई
पूरी होने के बाद तीनों को सेना को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि सेना ने भी पुलिस से क्लीनचिट मिलने पर उनको छोड़ दिया। बता दें कि हिसार छावनी में 25 जुलाई से पहले तीनों मजदूर एमआइएस की बिल्डिंग के निर्माण के लिए आए थे। 25 जुलाई को उन्होंने सेलफोन से छावनी में दौड़ लगाते सेना के जवानों की फोटो खींच ली थी। इस पर सेना इंटेलीजेंस व सेना पुलिस ने 4 अगस्त को तीनों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था।