लखनऊ। स्वर्गीय आरपी सिंह स्मारक लखनऊ जिला बैडमिंटन चैम्पियनशिप एकल महिला के सेमी फाईनल में मान्सी सिंह ने नेहल मित्तल को 21-10, 21-12 एवं रिद्धिमा थापा ने पावनी कालरा को 21-16, 22-20 से हराकर फाईनल में प्रवेश कर लिया ।
एकल बालक (न्.11) के फाईनल में क्षितिज राय ने अनुज महेन्दू्र को 21-5, 21-4, एकल बालिका (न्.11) के फाईनल में आर्नवी पाठक ने श्रेना राजपूत को 21-11, 24-22 एवं एकल बालक (न्.13) में ओजस खन्ना ने संस्कार यादव को 21-17, 21-9 से मात दी।
इस प्रतियोगिता का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण रविवार को सायं साढ़े तीन बजे होगा। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि डाॅ. नवीनत सहगल, आईएएस, अपर मुख्य सचिव, अध्यक्ष उप्र बैडमिंटन संघ एवं वन्दना सहगल, डीन, राजकीय वास्तुकला महाविद्यालय, लखनऊ द्वारा किया जायेगा। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में लखनऊ जिला बैडमिंटन संघ एवं उप्र बैडमिंटन संघ के पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे।