गुरुग्राम: जे के बिजनेस स्कूल के वार्षिक समारोह जे के ब्रेशनस् के समापन के अवसर पर ‘सेलिब्रिटी नाइट’ का आयोजन किया गया जिसमे बॉलीवुड सिंगर ‘रुपाली जग्गा’ ने अपनी सुरीली आवाज़ से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।


आपको बता दे कि जे के स्कूल में चल रहे दो दिनी वार्षिक समारोह में आज अंत में ‘सेलिब्रिटी नाइट’ का आयोजन किया गया जिसमे स्टार सिंगर रुपाली जग्गा ने अपने गानों से शमा बांध दिया। जग्गा ने अपनी मधुर आवाज़ से ना सिर्फ छात्रों बल्कि वहा मौज़ूद सभी लोगों को थिरकने पर विवश कर दिया और जमकर लुत्फ़ उठाया।


‘आँखें मेरी हर जगह ढूंढे तुझे बे वजहा’ सॉन्ग गाकर अपनी मधुर आवाज़ से समारोह में चार चांद लगा दिए। मानो जग्गा ने अपने गानों से हर उम्र के लोगों को उत्साहित कर एक नई ऊर्जा पर दी थी।


प्रोग्राम के अंत में निदेशक संजीव मारवा ने बताया कि इस दो दिन के इवेंट में 30 से ज्यादा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें हरियाणा और दिल्ली के अनेकों स्कूल और कॉलेज ने प्रतिभाग किया था जो शानदार अनिभव छात्रों के लिए रहा और जे के स्कूल आगे भी छात्रों को उनके हुनर को मंच देने का काम करता रहेगा।

