देश में मचे चुनावी घमासान के बीच चर्चा का बाज़ार गर्म है कि कांग्रेस, पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ सबसे बड़ा दांव चल सकती है और वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस महसचिव प्रियंका गांधी को चुनाव मैदान के उतारने की खबरें चर्चा में हैं। खबरों के अनुसार प्रियंका गांधी ने वाराणसी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आग्रह के बाद वहां से चुनाव लड़ने के लिए हामी भी भर दी है, लेकिन अब बस अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान लेगा।
गौरतलब यह है कि पिछले दिनों प्रियंका गांधी ने चुनाव लड़ने के संबंध में कहा था कि, पार्टी का फैसला उन्हें मंजूर होगा और इसके बाद से ही अटकलों का बाजार कुछ इस तरह गर्म हो गया था और साथ ही राहुल गांधी ने भी इसे लेकर इतना ही कहा था प्रियंका चाहेंगी तो इस पर विचार किया जाएगा। कयास हैं कि कांग्रेस दूसरे चरण के मतदान के नामांकन की अंतिम तारीख को प्रियंका का नाम फाइनल कर भारतीय जनता पार्टी को चौंका भी सकती है।
हालांकि प्रियंका गांधी ने कई मौकों पर वाराणसी से चुनाव लड़ने वाली बात से कभी साफ इनकार नहीं किया है और रायबरेली में जब पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनसे चुनाव लड़ने की बात की थी तो तब भी उन्होंने वाराणसी का नाम लेकर टाल दिया था और इसके अलावा उनकी गंगा यात्रा भी प्रयागराज से शुरू हो कर वाराणसी के अस्सी घाट पर ही खत्म हुई थी।