मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने आज परिवार सहित शिव चौक पहुंचकर किसान मसीहा चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत की स्मृति में 51 किलो का घंटा चढाया और भगवान आशुतोष की आरती भी की। इस दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। रणसिंघे के साथ ही जमकर आतिशबाजी की। गाजीपुर बार्डर पर तीन कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत आजे देर शाम लक्सर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेेने के बाद वापस गाजीपुर लौटते समय मुजफ्फरनगर के हृदयस्थली शिवचौक पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने अपने पिता किसान मसीहा स्व. महेन्द्र सिंह टिकैत की स्मृति में 51 किलो का पीतल का घंटा अर्पित किया। पंडितों ने पूजा अर्चना कराने के बाद शिवचौक पर घंटा बंधवाया। इस दौरान भाकियू कार्यकर्ता हर-हर महादेव के नारे पूरे जोश में लगाते रहे। इस दौरान भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत की पत्नी व पुत्र गौरव टिकैत तथा चौधरी राकेश टिकैत की पत्नी व पुत्र चरण सिंह टिकैत भी मौजूद रहे। चौधरी राकेश टिकैत ने शिवचौक पर घंटा बांधने के पश्चात भगवान आशुतोष की आरती भी अपने परिवार सहित की। इस दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं ने रणसिंघा व घंटे घडियाल बजाने के साथ ही जमकर नारेबाजी व आतिशबाजी की। लक्सर से गाड़ियों के लम्बे काफिले के साथ शहर में पहुंचे चौधरी राकेश टिकैत का भाकियू कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। शिवचौक पर घंटा बांधने व आरती के पश्चात चौधरी राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर धरना स्थल के लिये रवाना हो गये। शिवचौक से मीनाक्षी चौक की तरफ जब उनका काफिला रवाना हुआ, तो बडी संख्या में भाकियू कार्यकर्ताओं ने उन पर पुष्पवर्षा की व मीनाक्षी चौक पर आतिशबाजी भी की गई। उल्लेखनीय है कि 26 नवम्बर 2०2० को तीन कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनरतले गाजीपुर बॉर्डर पर चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना शुरू किया था। केन्द्र सरकार से कई दौर की वार्ता के बावजूद भी अभी तक कोई निर्णय नहीं हो सका और किसान तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर अडे हुए है। चौधरी राकेश टिकैत ने भी प्रण ले रखा है कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं हो जायेंगे, तब तक वह मुजफ्फरनगर की जमीन पर पैर नहीं रखेंगेे। आंदोलन चलने के आज 3०० दिन पूरे होने के बावजूद चौधरी राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर की धरती पर पैर नहीं रखा है, हालांकि वह दूसरी बार मुजफ्फरनगर आयें है, विगत पांच सितम्बर को जीआईसी मैदान में आयोजित रैली में भी चौधरी राकेश टिकैत सीधे मंच पर ही आये थे और वहां से रैली को सम्बोधित करने के पश्चात वापस लौट गये थे। आज भी चौधरी राकेश टिकैत शिवचौक पर पहुंचे और घंटा बांधने व आरती करने के बाद वापस गाजीपुर बॉर्डर पर चले गये।
Latest article
सौरभ का अंदरूनी विरोध कहीं बन ना जाए हार का सबब
गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप के लिए चुनोतियाँ कम नहीं, मुस्लिमों में पकड़ कम व नया चेहरा बन...
तीनों कृषि कानून वापस लेगी मोदी सरकार, PM मोदी ने राष्ट के नाम संबोधन...
Modi government will withdraw all three agricultural laws, PM Modi announced in his address to the nation
दिवाली की रात खून की होली, गोली मारकर दोस्त को उतारा मौत के घाट
Holi of blood on the night of Diwali, shot and killed a friend
सौरभ का अंदरूनी विरोध कहीं बन ना जाए हार का सबब
गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप के लिए चुनोतियाँ कम नहीं, मुस्लिमों में पकड़ कम व नया चेहरा बन...