भाजपा केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान ने लगाया फर्जी मतदान का आरोप, बोले- मैं दोबारा वोटिंग की मांग करूंगा

नई दिल्ली : आज लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के पहले चरण का मतदान (1st Phase Lok Sabha Election 2019) शुरू हो गया है और आज पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं तो वहीँ आपको बता दें 91 लोकसभा सीटों (91 Constituencies) पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और आज जिन जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर सीट भी शामिल है इसी बीच केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर से बीजेपी के उम्मीदवार संजीव बाल्यान आज चर्चाओं में बने हुए है क्योंकि उन्होंने फर्जी मतदान का आरोप लगाया है और उन्होंने कहा कि ‘बुर्का पहन कर आने वाली महिलाओं को चेक नहीं किया जा रहा है और अगर इसको गंभीरता से नहीं लिया गया तो मैं दोबारा मतदान की मांग करूंगा’

आपको बता दें कि यूपी में जिन सीटों पर पहले चरण में मतदान हो रहा है, वहां लगभग डेढ करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और इनमें 82, 24, 000 पुरुष तथा 68, 39, 000 महिलाएं शामिल हैं और इस चरण के लिए कुल 6716 मतदान केंद्र और 16581 मतदेय स्थल बनाए गए हैं वहीँ राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं और पहले चरण के चुनाव में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (गाजियाबाद) तथा महेश शर्मा (गौतम बुद्ध नगर) के साथ साथ रालोद प्रमुख अजित सिंह (मुजफ्फरनगर) और उनके बेटे जयंत चौधरी (बागपत) समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,873FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles