2019 के लोकसभा चुनाव होने से ठीक पहले भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा है भाजपा पार्टी के कद्दावर नेता भुवन चंद्र खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं मनीष देहरादून के परेड ग्राउंड स्तिथ रैली स्थल में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए है चर्चा यह भी है कि मनीष खंडूरी को पौड़ी सीट से उम्मीदवार भी बनाया जा सकता है वहीँ आपको बता दें कि भुवन चंद्र खंडूरी फ़िलहाल पौड़ी से भाजपा के सांसद भी हैं आपको यह भी बता दें कि मनीष खंडूरी के कांग्रेस में जाने की पिछले कई दिनों से चर्चा भी चल रही थी हालांकि खुद मनीष ने इसकी पुष्टि नहीं की थी बल्कि इस बारे में पूछे जाने पर उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने संकेत देते हुए यह कहा था कि मनीष खंडूरी भाजपा पार्टी के सदस्य नहीं हैं और इसलिये इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कहां जाते हैं।
आपको बता दें इस पर भुवन चंद्र खंडूड़ी का कहना है कि उनका बेटा मनीष एक पढ़ा लिखा नौजवान है और वो जो चाहे कर सकता है
उन्होंने यह भी कहा, ‘मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि मुझसे ऐसे प्रश्न क्यों पूछे जा रहे हैं. ऐसा जरुरी नहीं है कि उसे सिर्फ मेरे ही पीछे आना पड़े. मैंने भाजपा में योगदान दिया है, उसने नहीं दिया वह पहले कभी भाजपा में नहीं था’