बुढाना विधानसभा क्षेत्र के बिटावदा में बीती रात भाजपा प्रत्याशी डॉ संजीव बालियान के काफिले के सामने ही युवाओं द्वारा अजीत सिंह के समर्थन में नारेबाजी की गई, जहां युवाओं में चौधरी अजीत सिंह, रालोद और जयंत चौधरी के जिंदाबाद के नारे लगाए गये। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी डॉ संजीव बालियान बीती रात बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र मे चुनाव प्रचार के लिए गए हुए थे। बताया जा रहा है कि जब वह गांव बिटावदा मैं आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे दो रास्ते में खड़े युवाओं ने रालोद सुप्रीमो चौधरी अजीत सिंह के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाएं। वीडियो में युवा रालोद का झंडा लिए दिखाई दे रहे हैं और साथ ही रालोद की टोपी भी पहने हुए हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह है वायरल वीडियो।