भाजपा सांसद और विधायक ने लगाया आरोप, बुर्का पहनकर करायी जा रही फर्जी वोटिंग

बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग का आरोप अमरोहा में भी बीजेपी की ओर से लगाया गया है। अमरोहा के सांसद और बीजेपी प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर और हसनपुर के विधायक महेंद्र खड़गवंशी ने बुर्का पहनकर फर्जी वोटिंग करने का आरोप लगाया है।

आपको मालूम हो मुजफ्फनगर में भी भाजपा संसद संजीव बालियान ने यही आरोप लगाया था जो बाद में गलत साबित हुआ। उसके बाद अब अमरोहा में फर्जी वोटिंग का मुद्दा उठा और अमरोहा के सांसद कंवर सिंह तंवर का आरोप है कि नौगांवा सादात में एक पुरुष मतदाता को बुर्का पहनकर फर्जी मतदान करते हुए पाया गया है। उसे पुलिस ने भी पकड़ लिया है। 

हालांकि आपको बता दें अभी प्रशासन की ओर से ऐसी पुष्टि नहीं की जा रही है। सांसद का आरोप है कि कई मतदान बूथों से उनके एजेंटों का भी हटा दिया गया है। वहीं हसनपुर विधायक महेंद्र खड़गवंशी ने भी आरोप लगाया है कि हसनपुर में कुछ जगहों पर बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान किया जा रहा है। सांसद और विधायक ने प्रशासन से मांग की है कि मतदान कार्मिकों को बुर्कोनंशी का चेहरा देखने के बाद ही वोट डालने दिया जाए जिससे फर्जी वोटिंग की संभावना न रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here