भारतीय किसान यूनियन का 4 सितंबर का एसएसपी कार्यालय घेरों आंदोलन हुआ निरस्त
मुजफ्फरनगर। जनपद में आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के जाट कलोनी स्थित आवास पर आज पुलिस प्रशासन कि बीकेयू पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें पुलिस प्रशासन ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के 4 सितंबर के एसएसपी कार्यालय घेरों आंदोलन को निरस्त करने के लिए मान मनव्वल की गई जिसको बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मान लिया और कहा कि अगर दोबारा बीकेयू कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज होंगे तो दोबारा से यही कार्य प्रणाली अपनाई जाएगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिजली बिल गन्ना भुगतान को लेकर पुलिस प्रशासन धरातल पर कार्य करे नहीं तो आंदोलन होगा। इस दौरान टिकैत आवास पर बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत व पूर्वजिलाध्यक्ष धीरज लाठियांन, पूर्वमहानगर अध्यक्ष शाहिद आलम सहित एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह थाना सिविल लाइन इंचार्ज उमेद सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं 4 तारीख के एसएसपी कार्यालय घेरों प्रदर्शन के निरस्त होने से पुलिस प्रशासन ने भी चैन की सांस ली।