भारत निर्मित सामान की खरीद को व्यवहार में लाने का आह्वान: प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर देशवासियों से भारत में निर्मित सामान की खरीद को व्यवहार में लाने का आह्वान करते हुए कहा हमें हर छोटी से छोटी चीज, जिसे बनाने में किसी भारतवासी का पसीना बहा हो उसे खरीदने पर जोर देना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, “मैं आपसे फिर यह कहूंगा कि हमें हर छोटी से छोटी चीज जो भारत में बनी हो, जिसे बनाने में किसी भारतवासी का पसीना बहा हो उसे खरीदने पर जोर देना चाहिए। ”

उन्होंने कहा, “जैसे स्वच्छ भारत अभियान, एक जनआंदोलन है, वैसे ही भारतीयों द्वारा बनाई गई चीजों को खरीदना,’लोकल फॉर वोकल’ होना, इसे हमें व्यवहार में लाना ही होगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here