गुवाहाटी। गुवाहाटी (मेट्रो) और कामरूप (ग्रामीण) जिला की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर भारी मात्रा में हेरोइन बरामद किया है।
गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान हाथीगांव थाना क्षेत्र के सिजुबारी इलाके से 0.5 किग्रा हेरोइन बरामद किया गया है। जिसकी कीमत करोड़ों रूपये बतायी गयी है।
पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी हुई है या नहीं इस बारे में पुलिस ने कुछ भी जानकारी साझा नहीं किया है। माना जा रहा है पुलिस जांच में खलल न पड़े इसलिए अन्य तथ्यों को सार्वजनिक नहीं किया है।