मुज़फ्फरनगर
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के चूरू और उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुई घटनाओं के विरोध में धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा एक ज्ञापन
कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के बैनर तले दर्जनों कार्यकर्ताओं के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए माननीय जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई है कि, राजस्थान राज्य के चूरू मैं दलित समाज के एक निर्दोष युवक पर कुछ झूठे इल्जाम लगाकर चूरू के स्थानीय थाने में कुछ पुलिसकर्मी लेकर पहुंचे जिसकी सूचना पाकर युवक की भाभी भी थाने में पहुंच गई और वहां थाने पर तैनात महिला पुलिसकर्मी ने उक्त महिला को लेडीज बैरक में डालकर बंद कर दिया, जिसके पश्चात वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उक्त महिला के साथ बारी बारी से रेप किया और युवक के द्वारा विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने उसे पीट पीट कर मार डाला।वहीं राजस्थान सरकार द्वारा आरोपी पुलिसकर्मियों पर अभी तक कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं की गई है ।वही दूसरा प्रकरण उत्तर प्रदेश राज्य के जिला सोनभद्र का है जहां पर लगभग 300 भू माफियाओं ने निहत्ते आदिवासियों पर गोलीबारी करके 10 आदिवासियों को मौत के घाट उतार दिया और लगभग 40 से 50 महिला व पुरुष आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गए,और साथ ही ज्ञापन में बताया गया है कि भाजपा के वर्तमान विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व एक नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार किया था तथा जिसके बाद लड़की द्वारा लगाए गए सभी आरोप सिद्ध हो गए और आरोपी विधायक जेल चला गया विधायक ने पीड़ित लड़की के पिता की हत्या करा दी थी और जेल से ही पुलिस के साथ सांठगांठ करके लड़की के चाचा को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा दिया था, 29/7/ 2019 को पीड़ित लड़की अपने केस की पैरवी कर रहे अधिवक्ता मौसी मम्मी ने चाची के साथ अपनी निजी कार से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे थे तभी सामने एक अज्ञात ट्रक ने कार सहित सभी कार सवार को कुचल दिया जिसमें पीड़ित लड़की की मौसी और चाची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था हम चाहते हैं कि इन दोनों राज्यों में सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए और अगर ऐसा नहीं होता है तो भीम आर्मी संपूर्ण भारत में एक बड़े आंदोलन में बाध्य होगी।
बाइट,,,,रजत निठारीया (भीम आर्मी जिला प्रवक्ता)