भेसानी :
भेसानी फलोदा मैं हुई सड़क दुर्घटना दो बाइक आपस मैं टकराई
दो बाइक सवारो की आपस मैं टकराओ होने से
दोनों कंभीर रूप से घायल हो गए बताया जा रहा हैं की दो व्यक्ति दिल्ली के रहने वाले थे और दो हरियाणा से थे प्रतेक बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे बाइक की गति ज्यादा होने के कारण कंट्रोल न हो सकी और दोनों बाइक सवार आपस मैं भीड़ गए जिससे दोनों बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए मोके पर पुलिस ने पहुंच कर एम्बुलेंस बुलाई और घायलों को मुज़फ्फरनगर सिटी हॉस्पिटल भेज दिया गया