ब्रेकिंग न्यूज मुज़फ्फरनगर
सुजड़ू चुंगी चौकी पर सेकुलर फ्रंट ने गंगा जमुनी तहजीब की की मिसाल कायम भोले के भक्तों कावड़ियों पर की पूरी टीम ने की पुष्प वर्षा लगाए हर हर महादेव के नारे बम बम भोले के गगनभेदी नारो से गूंज उठा सुजड़ू चोक हिन्दू मुस्लिम की एकता की करी मिशाल कायम लगातार कई घण्टो तक करते रहे कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर रहे आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सा पद्ति बोर्ड के चेयरमैन श्री सुभाष चंद शर्मा वही उधोगपति समाजसेवी अशोक अग्रवाल, गोहर सिद्दकी, असद फारूकी,संजय मित्तल ,सलभ गुप्ता, डॉ शावेज राव,अकील राणा,डॉ खालिद,इसरार ,आदि बहुत से सेकुलर फ्रंट के लोग मौजूद रहे
पवन अग्रवाल