मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के मुख्य चौराहे महावीर चौक पर आज जिला प्रशासन द्वारा एक निशुल्क कोविड टेस्ट सेंटर का उद्घाटन किया गया। जनपद में ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोविड टेस्ट हो और जनपद वासी इस महामारी के संक्रमण से बचे रहें उसके लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है।


आज केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस कोविड टेस्ट सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस जांच सेंटर पर रोजाना प्रात 10:00 बजे से 1:00 बजे तक और 2:00 बजे से 5:00 बजे तक निशुल्क सैंपलिंग की जाएगी।

