बेजुबान युवक एक दिन पहले घर से था लापता, दूसरे दिन बुुरी तरह मिला जख्मी
नईमंडी थाने में की गई शिकायत, पुलिस ने जांच पडताल शुरु की

मुजफ्फरनगर। मंदबुद्धि बेजुबान लापता युवक घायल अवस्था में नई मंडी क्षेत्र के कूकडा मंडी के सामने से मिला। लापता होने की खबर देखकर किसी राहगीर ने उसे घायल हालत में पडा देख उसके घर तक पहुंचाया।
घर पहुंचे युवक की हालत देख परिजनों के पैरों तले जमीन निकल गई। युवक की कमर, गर्दन व चेहरे को देखकर अंदाज़ा लगाया गया कि उसकी किसी ने बुरी तरह पिटाई की हैं।


नईमंडी थाना क्षेत्र के ग्राम बझेडी निवासी मौ0 हुसैन पुत्र मौ0 फखरूल ने पुलिस में दी गई तहरीर में बताया कि मेरे चाचा शाहनवाज मंदबुद्धि है जो बोल भी नहीं सकते। वह 8 मई की दोपहर से लापता हो गये थे जिनका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया था कि कहीं किसी को दिखे तो परिजनों को सूचना दे। अगले ही दिन 9 मई को लद्दावाला निवासी सलीम को घायल अवस्था में शाहनवाज कूकडा मंडी के सामने मिले जिन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से पहचानकर सलीम ने मंदबुद्धि युवक को बझेडी उनके घर तक पहुंचाया। परिजनों ने शाहनवाज को घायल देखा तो पैरों तले जमीन निकल गई। युवक के जख्म देखकर अंदाजा लगाया गया कि किसी ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की है जिसे अफसोसजनक ही कहा जायेगा। युवक की कमर, गर्दन व चेहरे पर गंभीर चोट हैं, परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की हैं। पुलिस ने भी जांच पडताल शुरु कर दी हैं।
सवाल यह है कि आखिर शाहनवाज की ऐसी हालत किसने की।
मंदबु(ि युवक जो बोल भी नहीं सकता, वह किसी का क्या बिगाड़ सकता हैं। इसका खुलासा तो जांच के बाद ही होगा, लेकिन ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

शाहनवाज के परिजनों से इंडिया प्लस न्यूज के संवाददाता तनवीर मलिक ने की खास बातचीत तो पीडित के भतीजे हुसैन ने बताया कि मेरे चाचा शाहनवाज मंदबुद्धि है और वह बोल नहीं सकते हैं। वह 8 मई को घर से लापता हो गये थे जिनके लिए हमने सोशल मीडिया पर भी डाला था, दूसरे दिन शाम को मेरे चाचा बुरी तरह घायल मिले, और हम भी उनकी हालत देखकर सन्न रह गये। उन्हें बहुत पीटा गया था। गंभीर चोटे उनके आई हैं। हमने पुलिस में भी शिकायत कर दी हैं। हम मांग करते है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये।

बझेडी के पूर्व प्रधान साबिर हसन ने बताया कि शाहनवाज हमारे गांव का युवक है जो मंदबु(ि भी हैं। वह 8 मई को रास्ता भटक कर शहर की तरफ चला गया और फिर वापस नहीं आया। कुछ लोगों ने बताया कि शाम के समय वह अंसारी रोड के आस-पास भी देखा गया हैं लेकिन बाद में वह वहां भी नहीं मिला। हमारे द्वारा सोशल मीडिया पर सूचना भी डाली गई। अगले दिन किसी ने सोशल मीडिया पर देखकर ही परिजनों को सूचना दी। सूचना पर युवक को घर लाया गया। घर आकर देखा तो उसके शरीर पर गंभीर चोटे आई हैं। समाज में इतनी नफरत आज तक हमने नहीं देखी जो अब देखी जा रही है। अगर उसने कोई गलती की है, या किसी के घर में घुस गया हो तो पुलिस को बुलाकर दे देना चाहिए था। इतनी बडी सजा देना समाज में जहर घोलने का प्रयास हैं। ऐसे लोग समाज के लिए घातक हैं। जिसने भी ऐसा किया है आने वाले समय में वही लोग इसे नफरत को मिटाने का काम करेंगे। सभी समाज के लोगों को आगे आकर इस आदमी की मदद करनी चाहिए और उन लोगों को पकडना चाहिए। हमे पुलिस पर पूरी उम्मीद है पुलिस आरोपियों को बेनकाब करेंगी और उन्हें जेल भेजेगी। इस युवक को इंसाफ दिलायेगी।

लोगों में चर्चा
लोगों में चर्चा बनी हुई है कि मंदबुद्धि युवक की इतनी बेहरमी से पिटाई की गई है। आखिर वजह क्या है? कूकडा मंडी के निकट युवक घायल मिला हैं। संदिग्ध हालातों में युवक की पिटाई को लोग कई तरह से मान रहे हैं। जिसका पता पुलिस जांच के बाद चलेगा कि युवक की किस मानसिकता के तहस पिटाई की गई है?

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here