मक्की मस्जिद की कार्यकारिणी भंग


मुज़फ्फरनगर। दक्षिणी खालापार में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कार्यकारिणी की बैठक मक्की मस्जिद में संपन्न हुई जिसमे मस्जिद की कार्यकारिणी के समस्त सदस्य एवं मौ० यामीन, मौ० जुल्फुकार, मौ० शकील, शमीम मंसूरी, रोशन अली, मौ० आरिफ मंसूरी, शहजाद मंसूरी, शाहनवाज़, मौ० हकीमुद्दीन एवं मोहल्ले के जिम्मेदार लोग शामिल हुए | मस्जिद की कार्यकारिणी के मुतवल्ली हाजी मौ० हनीफ एवं कोषाध्यक्ष डॉ० मौ० इन्तेजार के इस्तीफ़ा देने के कारण बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मस्जिद की वर्तमान कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया जाये | मोहल्ले के जिम्मेदार लोगो ने निर्णय लिया की मस्जिद की नयी कार्यकारिणी का गठन जल्द कर लिया जायेगा,
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नयी कार्यकारिणी का गठन होने तक मस्जिद के समस्त कार्यो को मोहल्ले के जिम्मेदार लोगो द्वारा संपन्न किया जायेगा एवं वर्तमान कार्यकारिणी के सदस्यों को मस्जिद के किसी भी कार्य में दखल देने का कोई अधिकार नही होगा |