मतदान से पहले मतदाताओं से वैक्सीन कराया गया

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में रामगढ पंचायत समिति के बगड मेव पोलिगं बूथ पर आज पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान से पहले मतदाताओं को वैक्सीन कराया गया।

अलवर ही नहीं पूरे राजस्थान में शायद यह पहला बूथ होगा जहां मतदान से पहले वैक्सीनेशन के लिए जोर दिया गया। यहां सबसे बड़ी बात यह है कि करीब 10 बजे तक 85 से अधिक लोगों के वैक्सीनेशन हो चुकी थी जिनमें अधिकतर प्रथम डोज के रूप में वैक्सीन लगाई गई।

यहां के बीएलओ ओमप्रकाश बैरवा ने बताया कि जहां मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया वही वैक्सीनेशन के लिए भी प्रेरित किया गया। जिन लोगों ने वैक्सीन लगाने में उदासीनता दिखाई उन्हें मतदान से पहले वैक्सीन लगाई गयी। उन्होंने बताया कि मेवात में वैक्सीन को लेकर चल रही अफवाहों के मद्देनजर यह तय किया गया कि मतदान से पहले प्रथम डोज वालों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगाई जाए।

इधर वैक्सीन टीम के इंचार्ज गंगाराम यादव ने बताया कि मतदान से पहले वैक्सीन लगाई जा रही है और शाम को मतदान समय तक वैक्सीन से वंचित लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी भले ही जितने भी लोगों को वैक्सीन लगाई जाए।

उन्होंने बताया कि 10 बजे तक करीब 85 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है जिसमें प्रथम डोज वाले लोग ज्यादा आ रहे हैं जिनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है। वैक्सीन लगने के बाद ही मत का उपयोग कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here