

मुज़फ्फरनगर: थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला स्तिथ सरवट के मदरसा महमुदिया सरवट में जमीयत उलेमा मुज़फ्फरनगर के द्वारा एक कैम्प का आयोजन किया गया,जिसमे जमीयत उलेमा से जुड़े समस्त कार्यकर्ता व सामाजिक लोग मौजूद रहे।इस कैम्प के मुख्य अतिथि सूबे के सदर हजरत सैय्यद मौलाना अशद रशीदी साहब है जिन्होंने अपनी बातों को बड़े ही एहतेराम के साथ लोगो सामने रखी।इस कैम्प के दौरान बताया कि गया कि समाज के अंदर कैसे सुधार पैदा किया जा सकता है,ओर हिन्दू व मुस्लिम आपस मे प्यार के साथ कैसे रहे,इसलिए यह जमीयत ने यह कार्यक्रम रखा है,जमीयत का यह कार्यक्रम पूरे मुल्क में चल रहा है।क्योकि मुल्क हिन्दू व मुस्लमान के साथ मिलकर ही तरक्की कर सकता है।इस दौरान बताया गया कि हमारे 5 मुद्दे है जिन्हें लेकर आज यहां हम सब एकत्रित हुए है जिसमे पहला मुद्दा है नशा,इस वक्त हमारे समाज का एक युवा तबका नशे की तरफ खिंचा जा रहा है,ओर हमे प्रयास करना चाहिए कि हम आज की इस युवा पीढ़ी को नशा करने से रोके।दूसरा मुद्दा है वोट का,कोई भी व्यक्ति अपनी माँ के पेट से राजा महाराजा बनकर पैदा नही होता उसे हम लोग ही राजा महाराजा बनाते है और सिर्फ और सिर्फ वोट के आधार पर ही,इसलिए हमारा इस बात पर भी जोर है कि जिस भाई की अभी तक वोट नही बनी हुई है वो अपने नजदीकी बूथ पर जाकर अपनी वोट बनवा ले क्योकि अब भी सरकार के द्वारा वोट बनाने का कार्य चल रहा है।ओर जमीयत ये चाहती है कि जमीयत की तरफ से एक इंटर कॉलेज खोला जाए,समाज सुधार का कार्य जमीयत उलेमा के द्वारा पहले से ही किया जाता रहा है और आज भी जारी है,हमारी इस जमीयत उलेमा का ज्यादा से ज्यादा पर्यस रहता है कि इस मुल्क के अंदर समाज सुधार के कार्य कीए जाए,ओर हिन्दू व मुस्लिम प्यार व मोहब्बत के साथ रहे।